लापरवाही में तीन प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर रोक
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में ओवरहेड टैंक व इंसीनेटर निर्माण कार्य में लापरवाही कई प्रधानाध्यापकों को भारी पड़ चुकी है। कार्य न शुरू होने व संतोषजनक न होने पर तीन प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है तो पांच को स्पष्टीकरण देने की नोटिस जारी की गई है।
परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को स्वच्छता व हाथ धुलाई महत्व के प्रति प्रेरित करने के लिए नवाचार कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय एवं बाल स्वच्छता मिशन के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में ओवर हेड टैंक व इंसीनेटर, हाथ धुलाई के लिए बेसिन आदि लगाने के लिए 37 हजार दो सौ रुपये की धनराशि भेजी गई थी। साथ ही अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया था।
बावजूद इसके गत दिवस जिला समन्वयक निर्माण शिवम ¨सह के द्वारा किए गए निरीक्षण में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर, गौरा व कटरा में निर्माण शुरू नहीं पाया गया। उनकी रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने तीनों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय दशारामपट्टी, महराजगंज, सर्रोई, कुकरौठी में कार्य शुरू है ¨कतु संतोषजनक न मिलने पर सभी के प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण देने की नोटिस जारी की गई है।