अनुपस्थित मिले शिक्षकों का रोका वेतन
कौशांबी : जिले के परिषदीय विद्यालयों की बेपटरी हुई शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को नौ परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसमें अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी कर विद्यालय न पहुंचने का कारण पूछा है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डीएस यादव को प्राथमिक विद्यालय समदा के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक मालती देवी व सहायक अध्यापिका सुनैना गुप्ता अनुपस्थित मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय समदा में सहायक अध्यापिका अनीता देवी व सबीहा नाज अनुपस्थित पाए गए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरई सुमेरपुर के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका सुचिता कुशवाहा व सहायक अध्यापिका अलका विद्यालय में नहीं थीं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चपहुआं में सहायक अध्यापक अनिल कुमार ¨सह व शिक्षिका शबनम यादव, गरिमा उपाध्याय अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय मौली, प्राथमिक विद्यालय भैला द्वितीय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैला मकदूमपुर में बच्चों की संख्या काफी कम थी। इस पर बीएसए ने काफी नाराजगी जताई है। साथ ही अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोक कर विद्यालय में नियमित रूप से पहुंचने का निर्देश दिया है।