आजमगढ़ : रजिस्टर में अवकाश देख शिक्षक भड़का, सहायक अध्यापिका स्नेहलता से वाद-विवाद करने लगे और गाली-गलौज पर उतारु हो गए।
पल्हना (आजमगढ़) : क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसही लहुंवा पर शनिवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब सहायक अध्यापक कृष्ण प्रताप सिंह उपस्थिति रजिस्टर पर छह जनवरी को दर्ज अवकाश को देख भड़क गए। सहायक अध्यापिका स्नेहलता से वाद-विवाद करने लगे और गाली-गलौज पर उतारु हो गए। यह देख प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह बीच-बचाव के लिए आए तो उनसे भी बदसलूकी करने लगे।
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि 2015 से कार्यरत सहायक अध्यापक कृष्ण प्रताप सिंह के खिलाफ कई बार अनुशासनहीनता के खिलाफ स्थानीय चौकी पर तहरीर दी गई। उन्होंने कहा कि आज उन्हें स्कूल प्रांगण में गाली देते हुए कट्टा निकाल लिए। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी अर¨वद कुमार सिंह ने कहा कि उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराइए। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इस बाबत लिखित प्रार्थना पत्र कोतवाली देवगांव को सौंपा है। इस मौके पर स्नेहलता, अध्यापक राहुल कुमार, शिक्षामित्र धर्मेंद्र कुमार, कृपाशंकर सिंह प्रधान, गो¨वद सिंह, मनोज कुमार यादव, अतुल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
पल्हना (आजमगढ़) : क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसही लहुंवा पर शनिवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब सहायक अध्यापक कृष्ण प्रताप सिंह उपस्थिति रजिस्टर पर छह जनवरी को दर्ज अवकाश को देख भड़क गए। सहायक अध्यापिका स्नेहलता से वाद-विवाद करने लगे और गाली-गलौज पर उतारु हो गए। यह देख प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सिंह बीच-बचाव के लिए आए तो उनसे भी बदसलूकी करने लगे। 1प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि 2015 से कार्यरत सहायक अध्यापक कृष्ण प्रताप सिंह के खिलाफ कई बार अनुशासनहीनता के खिलाफ स्थानीय चौकी पर तहरीर दी गई। उन्होंने कहा कि आज उन्हें स्कूल प्रांगण में गाली देते हुए कट्टा निकाल लिए। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी अर¨वद कुमार सिंह ने कहा कि उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराइए। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इस बाबत लिखित प्रार्थना पत्र कोतवाली देवगांव को सौंपा है। इस मौके पर स्नेहलता, अध्यापक राहुल कुमार, शिक्षामित्र धर्मेंद्र कुमार, कृपाशंकर सिंह प्रधान, गो¨वद सिंह, मनोज कुमार यादव, अतुल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।