फिरोजाबाद : बीटीसी कॉलेजों में अवैध फीस वसूली के विरोध में छात्रों के हंगामे के बाद कॉलेज संचालकों ने दबंगई दिखाते हुए कई छात्रों को उठाया ।
फिरोजाबाद : बीटीसी कॉलेजों में अवैध फीस वसूली के विरोध में छात्रों के हंगामे के बाद कॉलेज संचालकों ने दबंगई दिखाते हुए कई छात्रों को उठाया. कुछ छात्र डीएम एसपी से शिका़यत करने पहुंचे तो वो नहीं मिले. इस खबर का खुलासा हिंदुस्तान ने ही किया था ।
फ़िरोज़ाबाद के नारखी के सपा ब्लॉक प्रमुख दिनेश चंद्र यादव के दो कालेजो एस आर डी शिकोहाबाद और एफ एस कॉलेज उसायानी टूंडला में बीटीसी कर रहे 60 से 70 छात्र छात्राओं ने बुधवार को फ़ीस के साथ अवैध वसूली का आरोप लगाकर डाइट प्राचार्य को शिकायत की थी। जमकर हंगामा काटा था। छात्राओं को 24 जनवरी को एसआरडी कॉलेज शिकोहाबाद में कमरों में बंधक बनाया था। छात्रों को दौड़ाकर पीटा था। 10500 रुपये अवैध रूप से मांगे जा रहे थे।
गुरुवार को हिंदुस्तान में खुलासे के बाद छात्रों को उनके कमरों से उठाया गया। कई छात्र जिला मुख्यालय पहुँचे पर मौके पर डीएम एसपी नहीं आये। चार घंटे से चौकी के पास बैठे रहे। 100 नंबर पर फोन कर सूचना दी तब पुलिस पहुची। छात्राओं से हद दर्जे की बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। एक छात्र ने कहा कि मुजफ्फरनगर के एक छात्र की माँ को 24 जनवरी की मारपीट की घटना की जानकारी हुयी तो सदमे में उसकी माँ की मौत हो गयी।