श्रावस्ती: फर्जी नाम व प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी कर रही सहायक शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है। शिकायत पर विभाग की ओर से गोपनीय जांच करवाए जाने पर आरोप की पुष्टि हुई। वेतन समेत अन्य किए गए भुगतान के वसूली की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बीएसए ने शिक्षिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश खंड शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि इकौना ब्लॉक के नरपतपुर झब्बापुरवा गांव के कृपाराम वर्मा ने शासन में शिकायत कर बताया था कि उनके गांव के स्कूल में फर्जी नाम व प्रमाण पत्र के आधार पर सहायक शिक्षिका नौकरी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सहायक शिक्षिका कामिनी देवी पुत्री शेष नरायन मिश्र ब्राह्माण जाति की हैं, जबकि वे कामिनी देवी पुत्री स्वामी नाथ के नाम पर पिछड़ी जाति का फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर नौकरी कर रही है। जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर बीएसए ने मामले की गोपनीय ढंग से जांच करवाई। इस दौरान सभी आरोप सत्य पाए गए। सहायक शिक्षिका की नियुक्ति तिथि से उनकी सेवा समाप्ति के आदेश दिए गए हैं। किए गए भुगतान की रिकबरी के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी से विवरण मांगा गया है।