समय से अपडेट करें शिक्षकों की सेवापुस्तिका
सुलतानपुर : कर्मचारी व शिक्षकों की सेवा पुस्तिका समय से अपडेट करें। जिससे सातवें वेतन आयोग को जनवरी में लाभ दिया जा सके। समीक्षा के दौरान शनिवार को यह दिशा निर्देश लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग ने दिए।
वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में शनिवार को समीक्षा बैठक हुई। लेखाधिकारी शैलेंद्र प्रताप ¨सह ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिसें लागू हो सकें, इसके लिए कर्मचारी व शिक्षकों का विवरण समय से अपटेड कर दिया जाए। सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की संख्या का निर्धारण कर लिया जाए। आयकर में मांगी गई जानकारियों को कर्मचारियों का सहयोग लेकर दुरुस्त कर लिया जाए। सेवा पुस्तिका को अद्यतन कर रिपोर्ट प्रेषित किया जाए। अधूरे कार्यों पर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर विनोद पांडेय, इमरान, जितेंद्र त्रिपाठी, मुनेंद्र मिश्र, दिनेश उपाध्याय, राहूल तिवारी, अखिलेश उपाध्याय, रितेश ¨सह, विनय प्रजापति, उमेंद्र ¨सह आदि मौजूद रहे।