सहारनपुर : धरने के औचित्य पर शिक्षकों ने उठाए सवाल, कई शिक्षक संगठनों ने वित्त एवं लेखाधिकारी के खिलाफ दिए जाने वाले धरने के औचित्य पर सवाल उठाए
सहारनपुर : कई शिक्षक संगठनों ने वित्त एवं लेखाधिकारी के खिलाफ दिए जाने वाले धरने के औचित्य पर सवाल उठाए हैं। शिक्षक नेताओं ने दावा है कि यह धरना शिक्षक हित में नहीं, बल्कि राजनीति से प्रेरित है। केवल गुमराह कर शिक्षकों को धरने पर बुलाया जा रहा है।
सोमवार को गांधी पार्क स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार चौधरी, उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राव अब्दुल सत्तार, प्राथमिक शिक्षा मित्रा समायोजित शिक्षक संघ के नौशाद अहमद व समाजवादी शिक्षक सभा के महताब ने कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा शिक्षकों के मांगपत्र के अनुरूप समस्याएं हल करते हुए संगठनों को अवगत करा दिया है। उनका कहना था कि यह धरना शिक्षक हितों के लिए भले के लिए नहीं, बल्कि व्यक्तिगत स्वार्थ और अहंकार को जिंदा रखने की कोशिश है। उन्होंने शिक्षकों से गुमराह न होकर बच्चों के भविष्य के लिए स्कूलों में रहकर शिक्षण कार्य करने का आह्वान किया। अनीता चौधरी, अनिल बावरे, रहमान, संदीप खटाना व संदीप सैनी थे।