दो प्रधानाध्यापक निलंबित, दस शिक्षकों का कटा वेतन
जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) : बगैर सूचना के गायब रहने अथवा विद्यालय लेट लतीफ पहुंचने की पोल सोमवार को उस समय खुल गई जब जिलाधि कारी सुरेश कुमार ¨सह के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव डीघ ब्लाक क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने धमक पड़े। इस दौरान अनुपस्थित रहे दो विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया तो दो अनुदेशकों सहित कुल दस शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। निरीक्षण कार्रवाई से आस-पास स्थित विद्यालय के शिक्षकों में भी हड़कंप मचा रहा।
प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवधन पहुंचे जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुपस्थित मिले। दोनों के प्रधानाध्यापक क्रमश: उर्मिला वर्मा व सतीशचंद को निलंबित कर दिया। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय में चार व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक सहायक अध्यापक भी अनुपस्थित रहे। सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरगापुर के अनुपस्थित शिक्षक का बगैर किसी प्रार्थना पत्र के आकस्मिक अवकाश चढ़ाए जाने पर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊंज मुंगरहा में नदारद मिली प्रधानाध्यापक तसनीम खान व पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरमैचा में अनुपस्थित मिले सहायक अध्यापक राजेंद्र प्रसाद सरोज, अनुदेशक अशोक मौर्य व सरिता देवी के एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। निरीक्षण कार्रवाई से शिक्षकों में हडकंप मचा रहा