मऊ : परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय विकास के लिए गठित विद्यालय प्रबंध समितियों के माध्यम से जन जागरुकता लाने के लिए अब विद्यालयों में जन पहल रेडियो कार्यक्रम प्रसारित होगा। उक्त बातें जिला समन्वयक योगेंद्र यादव ने विद्यालय प्रबंध समितियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कहा। शनिवार को नगर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के एसएमसी के छह-छह सदस्यों की तीन दिवसीय कार्यशाला यूइआरसी में संपन्न हुई।
मास्टर ट्रेनर चंद्रधर राय ने जन पहल रेडियो कार्यक्रम के बारे में बताया कि 31 मार्च 2017 तक बच्चों के अभिभावकों व एसएमसी सदस्यों को पढ़ाई लिखाई व सुविधाओं के बारे में जानकारी देने हेतु प्रत्येक सोमवार व बुधवार को रेडियो पर जन पहल कार्यक्रम होगा। कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक शमीम अहमद, सत्येंद्र, गंगोत्री ¨सह, लालकेशरी, कृष्णा श्रीवास्तव ,सुधा वर्मा,प्रबंधक इसे समन्वयक योगेंद्र यादव,रीता आदि उपस्थित थीं।