प्रतापगढ़ : शिक्षा मित्रों द्वारा की गई दूरस्थ ट्रेनिंग को अवैध ठहराए जाने के मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उसे शिक्षक भर्ती के मुख्य केस से टैग कर दिया
प्रतापगढ़ : शिक्षा मित्रों द्वारा की गई दूरस्थ ट्रेनिंग को अवैध ठहराए जाने के मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उसे शिक्षक भर्ती के मुख्य केस से टैग कर दिया। अब इसकी सुनवाई 22 फरवरी को शिक्षक भर्ती के मुख्य केस के साथ होगी। यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि सोमवार को संघ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पराग त्रिपाठी व मनोज प्रसाद और बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजू रामचंद्रा ने सुप्रीम कोर्ट में बहस की।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि संघ शिक्षामित्रों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं करेगा और हर स्तर पर मजबूती से लड़ाई लड़ेगा।