उन्नाव : दिव्यांग को बूथ पहुंचाने वाले प्रधान होेंगे सम्मानित
उन्नाव । एसडीएम सदर मेधा रूपम ने सोमवार को तहसील सभागार में बताया कि 19 फरवरी मतदान के पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक-एक वोट की अहमियत बता समाज के हर तपके को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। एसडीएम ने लोकतंत्र के महापर्व में निष्पक्ष व निर्भीक मतदान के प्रति जागरूकता लाने को सभी की जिम्मेदारी बताई। इस दौरान मौजूद अधिकारियों को शहर से गांव तक सौ फीसदी वोटिंग के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने दिव्यांगों को बूथ तक पहुंचाने के लिए खास तौर पर दिशा-निर्देश दिए। साथ ही जिस पोलिंग बूथ पर दिव्यांग सबसे ज्यादा मतदान करेंगे। वहां के ग्राम प्रधान को सम्मानित करने की बात कही। दो दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत मंगलवार (आज) सुबह 10 बजे सदर तहसील से होगा। तहसील से दोस्तीनगर, रऊकरना, ऐरा भदियार, परियर, शंकरपुर सरांय, पिंडोखा चौराहा, शुक्लागजं, मगरवारा, आदर्श नगर चौराहा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा। बुधवार को भतांवा पूरानिस्पंसारी, मुलुक उर्फ गडार, रूपऊ, दही चौकी, आवास विकास समेत अन्य स्थानों पर जागरूकता रैली निकलेगी