स्कूलों में मिला घटिया मिडडे मील
पीलीभीत : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने ग्राम वीर¨सहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। मुख्य अध्यापक समेत तीन प्रशिक्षु महिला शिक्षक अनुपस्थित पाए। एक सहायक अध्यापक व चार बच्चे ही विद्यालय में मौजूद मिले।
डायट प्राचार्य गजेंद्र कुमार ने वीर¨सहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक 33 बच्चे पंजीकृत थे रजिस्टर में 20 बच्चे उपस्थित दिखाए गए जबकि मौके पर मात्र चार बच्चे ही उपस्थित मिले। तीनों प्रशिक्षु शिक्षकों को 15 दिन के लिए प्रशिक्षण से हटा दिया गया है। उन्होंने सदियां, मानपुर, ईटगांव, सुहेला, वा¨दया, बिहारीपुर हीरा सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण कर वहां मौजूद शिक्षकों व प्रशिक्षु शिक्षकों को निर्देश दिए। ईटगांव व सुहेला में मिड डे मील की क्वालिटी खराब पाई गई।