श्रावस्ती : धूप का आनंद ले रहे लिपिकों को फटकार, सुबह अचानक बीएसए कार्यालय पहुंचे एडी बेसिक ने विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े अभिलेख तलब किए और बारीकी से निरीक्षण किया
जासं, श्रवस्ती : जांच के सिलसिले में श्रवस्ती आए सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा एमपी सिंह ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय व बीआरसी भिनगा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जूनियर हाईस्कूल भिनगा में पठन- पाठन का सच भी देखा। कार्यालय निरीक्षण के दौरान गंदगी पर उन्होंने फटकार लगाई।
सुबह अचानक बीएसए कार्यालय पहुंचे एडी बेसिक ने विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़े अभिलेख तलब किए और बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय के बाहर बैठ कर धूप का आनंद ले रहे लिपिकों को फटकार भी लगाई। बीआरसी भिनगा में उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली। कार्यालय परिसर में साफ-सफाई का अभाव देख नाराजगी जताई। जूनियर हाईस्कूल भिनगा में पठन-पाठन होते पाया गया। उन्होंने शिक्षकों को निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए। वापस बीएसए कार्यालय आकर नियुक्ति से जुड़े कुछ प्रपत्रों का उन्होंने काफी देर तक सूक्ष्मता से पड़ताल की। इस दौरान कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।