स्कूल में नशेबाज का हंगामा, शिक्षिका को धकियाया
संवाद सूत्र, मक्खनपुर : बुधवार दोपहर मक्खनपुर के जफराबाद गांव के स्कूल में नशेबाज ने हंगामा किया। शिक्षिका को धक्का देते हुए अभद्रता किए जाने से अफरातफरी मच गई।
प्राथमिक स्कूल जफराबाद में गांव में ही रहने वाली शिक्षिका नीलम यादव कार्यरत हैं। स्कूल का हैंडपंप कई दिनों से खराब पड़ा है। बुधवार को गांव का युवक सुजान सिंह स्कूल में पहुंचा तथा हैंडपंप खराब रहने को लेकर हंगामा करने लगा। शिक्षिका ने उसे समझाने का प्रयास किया कि विभाग को सूचित कर दिया है, लेकिन युवक ने शिक्षिका को धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ीं। युवक शराब के नशे में बताया जाता है। शिक्षिका के गिरते ही बच्चे क्लासों से बाहर निकल आए। अन्य शिक्षकों को इक्ट्ठा होते देख युवक वहां से भाग गया।
इधर घटना के बाद में शिक्षकों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीण भी स्कूल में पहुंच गए। शिक्षिका के साथ अभद्रता की जानकारी मिलने पर बीएसए डॉ.सच्चिदानंद यादव ने खंड शिक्षाधिकारी, शिकोहाबाद विनोद पांडे को वहां भेज कर जांच कराई, जो सही पायी गई। शिक्षिका ने गांव के ही सुजान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।