नौनिहालों को 'गुरु जी' सिखाएंगे योग
जासं, इलाहाबाद : अगर आपका लाडला सुबह अनुलोम विलोम या आसन लगाने लगे तो चौंकने की जरूरत नहीं है। दरअसल विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए अब परिषदीय स्कूल के नौनिहालों को योग सिखाया जाएगा। इसके लिए पहले तो जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान ब्लाक वार शिक्षकों को योग के प्रशिक्षण दिलाएगा। शासन ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने डायट को शिक्षकों की सूची उपलब्ध करा दी है। फरवरी माह के प्रथम सप्ताह से शिक्षकों को ग्रुप में पतंजलि योगपीठ के मास्टर ट्रेनर योग की शिक्षा देंगे। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक अपने स्कूलों के विद्यार्थियों को योग करना सिखाएंगे।
प्रशिक्षण के दौरान योग प्रशिक्षक शिक्षकों को अनुलोम विलोम, कुंभक, पदमासन, सुखासन, हलासन, सूर्यासन समेत कई आसनों को करने के तौर तरीके की जानकारी दी जाएगी। साथ ही योग से होने वाले फायदे गिनाए जाएंगे। उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि योग की पाठशाला स्कूलों में लगने से निश्चित ही बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे। उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। भविष्य में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।