बीएलओ को रिलीव करना पड़ेगा भारी
संवाद सहयोगी, हाथरस : निर्वाचन से जुड़ा तमाम कार्य बीएलओ के हाथों में होता है। गत दिनों अंतरजनपदीय तबादला किए गए थे। इसमें एक बीएलओ शिक्षक को रिलीव करके दूसरे जिले में भेज दिया गया। जिससे अब उस क्षेत्र का कार्य प्रभावित हो रहा है। अब चर्चा है कि जिलाधिकारी बीएलओ शिक्षक को रिलीव करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई कर सकते हैं।
बीएलओ के उपर वोटरों का नाम सूची में जोड़ने के अलावा पुनरीक्षण कार्य,नाम संशोधन और मतदान के दिन पर्ची उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्य होते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को भी बीएलओ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बताते चलें कि आचार संहिता से पूर्व अंतरजनपदीय तबादले हो रहे थे। बीएलओ का कार्य देख रहे एक शिक्षक ने अपना तबादला दूसरे जिले में करा लिया। बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारी ने शिक्षक को रिलीव कर दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी रेखा सुमन को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तबादला कराकर आगरा गए शिक्षक को कार्यमुक्त कराने के लिए बीएसए आगरा को पत्र लिख दिया। इधर तभी उसके बाद आचार संहिता लग जाते ही सरकारी मशीनरी सक्रिय हो गई। चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए अब तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बीएलओ के क्षेत्र का कामकाज प्रभावित हो रहा है। चर्चा है कि जिलाधिकारी के स्तर से उक्त अधिकारी पर कार्रवाई की जा सकती है।