चोरी हुआ तार, प्रधानाध्यापक व प्रधान होंगे जिम्मेदार
ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बनने वाले मतदान केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन को लेकर कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। यह कहकर भी जान नहीं छुड़ाया जा सकता कि कनेक्शन कराया गया था ¨कतु तार चोरी कर लिया गया। यदि विद्यालयों में विद्युत तार चोरी की घटना होती है तो इसके लिए प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान व विद्यालय प्रबंध समित के अध्यक्ष व सदस्यों को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी सुरेश कुमार ¨सह ने यह चेतावनी दी है। उन्होंने जिस मतदान केंद्र पर विद्युत कनेक्शन पहुंचने की संभावना न हो वहां प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था या फिर दो सोलर लैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया है।
------------
ताकि केंद्र की मिले पूरी जानकारी
- मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं सहित किसी भी अधिकारी को केंद्र से संबंधी पूरी जानकारी मिल जाय। केंद्रों पर बूथ का नाम, बूथ संख्या से लेकर अन्य जानकारी को लाल रंग से अंकित कराने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी केंद्रों पर बूथ का नाम, बूथ संख्या से लेकर बूथ लेबल अफसर, संबंधित सुपरवाइजर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी का नाम व मोबाइल नंबर को लाल रंग से अंकित कराकर 17 जनवरी तक प्रत्येक दशा में सूची उपलब्ध कराया जाय। कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही न की जाय।