महराजगंज : बीएसए ने निरीक्षण कर जाना शिक्षकों के प्रशिक्षण का हाल, प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को दायित्व के निर्वहन का दिया निर्देश, ब्लाक संसाधन केंद्र मिठौरा और प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण
जागरण संवाददाता, मिठौरा बाजार, महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने गुरुवार को ब्लाक संसाधन केंद्र मिठौरा और प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कार्यालय मे जहां साफ-सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, वहीं प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से दायित्व निर्वहन करने का फरमान सुनाया।
गणित के चार दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रशिक्षक अभय कुमार दूबे, राकेश कुमार गुप्त, राजेश्वर पांडेय व किरन त्यागी ने शिक्षकों से मापन एवं मुद्रा के अंतर्गत लंबाई, समय, भार व धरिता के अमानक एवं मानक इकाई की अवधारणा की तालिका बनवाकर तार्किक चिंतन हेतु गतिविधियां बताई। प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा धर्मेंद्र कुमार पाल व वरिष्ठ सह समंवयक की देखरेख में संपन हुआ।
इस अवसर पर कंचन कामिनी, नीता शर्मा, शिल्पी श्रीवास्तव, साक्षी चौहान, मोनी सैनी, पूनम सिंह, मनीषा सिंह, रेखाना खातुन, शिखा, चन्द्रमुखी, किरन गुप्ता, अविनाश मिश्र, गिरिजेश मिश्र, गौरव कुमार राय, निकहत, प्रवीन, मोहित कुमार, प्रेम कुमार, सुशील आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
📌 महराजगंज : बीएसए ने निरीक्षण कर जाना शिक्षकों के प्रशिक्षण का हाल, प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को दायित्व के निर्वहन का दिया निर्देश, ब्लाक संसाधन केंद्र मिठौरा और प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2017/01/blog-post_936.html