लखनऊ : माध्यमिक विद्यालयों के ब्यौरे वेबसाइट पर अपलोड
लखनऊ। विधि संवाददाता हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कहा है कि प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व अन्य स्टाफ़ की नियुक्तियों सहित अन्य सभी जानकारियां व ब्योरे वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं । हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा की ओर से कहा गया कि 31 दिसम्बर को इस मामले में शासनादेश जारी कर प्रदेश के शिक्षा निदेशक व सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को वेबसाइट अपलोड करने के आदेश दिए जा चुके हैं । यह आदेश न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप शाही व न्यायमूर्ति संजय हरकौली की खंडपीठ ने याची मोतीलाल यादव द्वारा दायर जनहित याचिका का निपटारा करते हुए दिए है। याचिका दायर कर मांग की गई थी कि प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य सभी जानकारियां वेबसाइट पर डाली जाएं। याचिका में आरोप लगाया गया था कि सरकार ने शुरुआत के कुछ दिनों तक माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट पर सभी विवरण डालें लेकिन बाद में नियुक्तियो में घालमेल करने की मंशा के चलते वेबसाइट बंद कर दी गई। इस मामले हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई पर जवाब मांगा था । राज्य सरकार की ओर से सरकारी वक़ील एस एस राजावत ने अदालत से बताया कि पिछले 31 दिसम्बर 2016 को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है कि पूरे प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों की संपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर डाली जायेगी। कहा कि अब कोई भी व्यक्ति माध्यमिक शिक्षा की सभी जानकारियां वेबसाइट पर प्राप्त कर सकता है। अदालत ने याचिका को अंतिम रूप से निस्तारित कर दिया है।