चन्दौली : स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना को साकार करने में जुटे, प्राथमिक विद्यालय चकिया के प्रिंसिपल राजेश पटेल।
जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली): बदलती जीवनशैली में सेहतमंद रहने की चुनौती सभी के सामने है। तेज रफ्तार जिंदगी में बहुत कुछ पीछे छूटता जा रहा है। आगे, और आगे बढ़ने व बहुत कुछ पा लेने की चाहत में हम यह भी भूल जाते हैं कि जिसे हासिल करने के लिए हम संजीदा है कहीं वह सेहत की कीमत पर तो नहीं है? कुछ ऐसे ही प्रश्नों व ‘जान है तो जहान है ’ के फार्मूले के साथ स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार रूप देने में लगे हैं एक प्राथमिक विद्यालय चकिया के प्रिंसिपल राजेश पटेल।
प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम में रिकार्ड 533 नौनिहालों का पंजीकरण शिक्षण सत्र में है। इसमें 40 नौनिहालों का चयन उनकी शारीरिक क्षमता व रुचि को देखते हुए योगाभ्यास की शिक्षा के लिए किया गया है। विद्यालय में नियमित योगाभ्यास कराने की व्यवस्था निर्धारित है। योग प्रशिक्षक बृजेश कुमार को लगाया गया है। योगाभ्यास के लिए एक अलग कक्ष व परिसर का निर्धारण किया गया है। विद्यालय में योग की पढ़ाई पिछले दो वर्षो से की जा रही है। योग की शिक्षा के लिए बकायदा समय सारणी बनाई गई है। चयनित नौनिहालों को योग की विशेष शिक्षा के लिए अलग कक्ष संचालित किए जाते हैं। वही विद्यालय के अन्य छात्रों को भी समय सारणी के तहत एक घंटी योग की शिक्षा दी जाती है ।
टीम भावना में जगा रहे अलख
प्रधानाध्यापक राजेश पटेल के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि पांच वर्ष में ही प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम का नक्शा बदल गया। उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गत माह लखनऊ में प्रधानाध्यापक को सम्मानित किया। कुशल नेतृत्व के चलते यहां नियुक्त 8 शिक्षक, एक शिक्षामित्र सहित आधा दर्जन निजी तौर पर रखे गए शिक्षक टीम भावना से कार्य करते हैं । यही नहीं सेवानिवृत्त शिक्षक राम जी मौर्य पूरे मनोयोग से शिक्षा की अलख नौनिहालों को देने मे लगे हुए हैं।चकिया प्राथमिक विद्यालय में योग का गुर सीखते नौनिहाल’ जागरण’प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम में चल रही योग की प्रक्रिया 1’उत्कृष्ट विद्यालय के खिताब से ,समय सारिणी बनाकर दिया जाता है ट्रेनिंग