महराजगंज : फरेंदा तहसील क्षेत्र के अधिकांश प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं हो सका है, जिससे विद्यालयों के बच्चे असुरक्षित
जागरण संवाददाता, आनदनंगर, महराजगंज:फरेंदा तहसील क्षेत्र के अधिकांश प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं हो सका है, जिससे विद्यालयों के बच्चे असुरक्षित तो हैं ही परिसर में गंदगी भी फैली रहती है। और तो और शिक्षा के मंदिरों में छुट्टा पशुओं का भी जमावड़ा लगा रहता है।
क्षेत्र के निरनाम पश्चिमी, निरनाम पूर्वी के लेदवा, रतनपुर खुर्द, शिकारगढ़, बरगाहपुर सहित अन्य विद्यालयों में चारदिवारी का निर्माण नहीं हो सका है। जिससे इन विद्यालयों में अगल बगल के लोगों द्वारा अतिक्रमण भी कर लिया गया है। इतना ही नहीं छुट्टी होने के बाद कई विद्यालयों के परिसर में असामाजिक तत्वों का भी कब्जा हो जाता है। बाउंड्रीवाल न होने से स्कूलों में फैल रही गंदगी से स्टाफ सहित विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में ऐसे कई स्कूल हैं, जहां शासन द्वारा व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी है। क्षेत्र के मदन, नंदलाल, मुकेश, दुर्गा प्रसाद, जय प्रकाश, अंकित यादव, मिट्ठू प्रसाद, आकाश गुप्ता सहित अन्य लोगों ने विद्यालयों में चारदिवारी बनवाने की मांग किया है। खंड शिक्षा अधिकारी फरेंदा हेमवंत कुमार ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में बाउंड्रीवाल बनवा दिया गया है। यदि कहीं ऐसा है तो शीघ्र बाउंड्रीवाल लगवाने की व्यवस्था कराई जाएगी।