लोनी के प्राथमिक विद्यालयों का नहीं हुआ निरीक्षण
जासं, गाजियाबाद : लोनी की तरफ ऐसे कई प्राथमिक विद्यालय है जिनका आज तक भी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कोई निरीक्षण नहीं किया गया। जिस वजह से इन विद्यालयों में अब तक कई विकास कार्य नहीं हुए हैं। लोनी के साथ साथ सुदामापुरी, विजयनगर के भी कुछ ऐसे प्राथमिक विद्यालय हैं जिनका आज तक भी निरीक्षण नहीं किया गया जिस कारण यहां कई समस्याएं भी हैं जिनका समाधान आज तक भी नहीं हुआ है। इन विद्यालयों का निरीक्षण न किए जाने की भी यह सूचना कुछ लोगों द्वारा विभाग में दी गई तब जाकर विभाग हरकत में आया है। सूचना मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों ने जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जी यादव ने हाल ही में हुई शिक्षकों की एक बैठक में अधिकारियों को लताड़ भी लगाई थी, उन्होंने निरीक्षण क्यों नहीं किया। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को समय समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करते रहने के भी आदेश दिए हैं।