बिना सहमति एनपीएस कटौती से नाराजगी
रायबरेली : ऑल टीचर्स एंड एंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) की बैठक रविवार को हाथी पार्क में हुई। इसमें पुरानी पेंशन के लिए आवाज उठाई। वहीं 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों के वेतन से बिना सहमति के न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत कटौती का विरोध किया।
जिला संयोजक अखिलेश ¨सह ने कहा कि शासन का आदेश है कि बिना शिक्षकों की स्वीकृति के एनपीएस की कटौती न की जाए। इसकी अनदेखी करते हुए जिले में वर्ष 2005 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों के वेतन से एनपीएस कटौती के आदेश दे दिए गए। उन्होंने कहा कि संगठन इसका कड़ा विरोध करेगा। जिला कोषाध्यक्ष अंजनी मौर्य ने कहा कि एनपीएस कटौती के संबंध में प्रदेश के सभी जनपद में बात करके इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। जिला संरक्षक केएल मिश्र ने कटौती के सभी ¨बदुओं को सार्वजनिक करने की मांग की। इस मौके पर मनीषा ¨सह, अर्चना त्रिपाठी, प्रकाशिनी पांडेय, संगीता अग्रहरि, प्रियंका श्रीवास्तव, विक्रम चौहान, मयंक वर्मा आदि मौजूद रहे।