मैनपुरी : परिषदीय स्कूलों में 10 और शिक्षक मिले फर्जी, बीएसए ने फर्जी शिक्षकों का वेतन रोकते हुए सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया
मैनपुरी। परिषदीय स्कूलों में फर्जी अंकपत्रों के सहारे नौकरी हासिल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वर्ष 2013 में हुई 10800 शिक्षक भर्ती में 10 शिक्षक फर्जी निकले हैं। इसके साथ ही जनपद में जांच के बाद फर्जी शिक्षकों की संख्या बढ़कर 31 पहुंच गई है। बीएसए ने फर्जी शिक्षकों का वेतन रोकते हुए सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है।
बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी अंकपत्रों के सहारे नौकरी हासिल करने वालों की पोल खुलती जा रही है। एक के बाद एक शिक्षक भर्तियों की जांच में फर्जी शिक्षक मिलते जा रहे हैं। सबसे पहले जूनियर स्कूलों में की गई 29 हजार शिक्षक भर्ती में 8 शिक्षक फर्जी मिले थे। इसके बाद वर्ष 2014 में हुई प्राइमरी स्कूलों की 10 हजार शिक्षक भर्ती में 10 शिक्षक फर्जी मिले और अब अगस्त 2013 में हुई 10800 शिक्षकों की भर्ती में 10 और शिक्षक फर्जी मिले हैं। बीएसए रामकरन यादव ने इन शिक्षकों का वेतन रोकते हुए सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। फर्जी शिक्षकों में योगेश कुमार का इंटर का प्रमाणपत्र फर्जी है जबकि अन्य के टेट के अंकपत्र फर्जी पाए गए हैं।
इन शिक्षकों के अभिलेख मिले फर्जी
बीरपाल सिंह प्रा.वि. नगला बलू जागीरचंद्रकांत प्रा.वि. विक्रमपुर घिरोर राजीव कुमार प्रा.वि. नगला बख्ती घिरोरशीला देवी प्रा.वि. नगला लक्ष्मन कुरावलीउपेंद्र सिंह प्रा.वि. कनेगी घिरोर ऊषा प्रा. वि. कोसमा हिनूद घिरोरनवनीत प्रा.वि. अकबरपुर गनी बेवरहरवेंद्र कुमार प्रा.वि. खिरना खुर्द कुरावलीविकासचंद्र प्रा.वि. दूल्हापुर जागीरयोगेश कुमार प्रा.वि. शाहपुर सुल्तानगंज वर्जनअगस्त 2013 में हुई 10800 शिक्षक भर्ती में 10 शिक्षक फर्जी मिले हैं। इनका वेतन रोकते हुए सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया है।