लखनऊ : स्कूल में 105 में से 83 बच्चे मिले गायब, एडी के औचक निरीक्षण में आया सामने, लगाई फटकार
लखनऊ। बीकेटी के अपर प्राइमरी स्कूल अस्ती में 105 छात्र-छात्राओं का नामांकन है लेकिन बुधवार को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) महेंद्र सिंह राणा में सिर्फ 22 की उपस्थिति पाए गए। इस पर उन्होंने प्रधान अध्यापक जितेंद्र सिंह पर नाराजगी जताई और उन्हें चेतावनी दी। साथ ही विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति पर जवाब तलब किया है।
एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा ने बुधवार को बीकेटी के प्राइमरी स्कूल अस्ती प्रथम, प्राइमरी स्कूल अस्ती द्वितीय और अपर प्राइमरी स्कूल अस्ती का निरीक्षण करने पहुंच गए। अपर प्राइमरी स्कूल अस्ती में 105 बच्चों का नामांकन है, लेकिन मौके पर सिर्फ 22 बच्चे थे। यह स्थिति बेहद खराब है। प्राइमरी स्कूल अस्ती प्रथम में 57 के सापेक्ष 19 तथा अपर प्राइमरी स्कूल अस्ती द्वितीय में 85 के सापेक्ष 48 बच्चे उपस्थित मिले। इस पर उन्होंने शिक्षकों पर नाराजगी जताई। एडी बेसिक ने बताया कि निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाई जाए। स्कूल के कुछ कमरों की स्थिति ठीक न होने पर उन्हें दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए गए।