सहारनपुर : आठ से 11 फरवरी तक होगा पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान
ब्यूरो/अमर उजाला, सहारनपुर । सहारनपुर में चुुनावी ड्यूटी में लगे तमाम अधिकारी और कर्मचारी पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करेंगे। इसके लिए गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में फैसिलिटेशन सेंटर खोला गया है, जहां आठ से 11 फरवरी की सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पोस्ट बैलेट पेपर से मतदान किया जा सकेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम-प्रशासन एसके दुबे ने बताया कि चुनावी ड्यूटी में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, जोनल, सेक्टर, उड़न दस्ता एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा निर्वाचन के अन्य कार्यों में लगे अधिकारी और कर्मचारी सीधे मतदान नहीं कर पाएंगे।
उनकी सुविधा के लिए पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करने के लिए गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में फैसिलिटेशन सेंटर खोला गया है। आठ से 11 फरवरी तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बैलेट पेपर फॉर्म-12 अनुरोध पत्र की व्यवस्था रहेगी।
सभी विधान सभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे। पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी उप संचालक चकबंदी सहारनपुर हैं। सभी विधान सभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग राजपत्रित अधिकारी नामित किए गए हैं।
उनके द्वारा प्रपत्र-13 प्रमाणित किया जाएग। निर्वाचन कार्य में लगे हुए पुलिस, सिविल अधिकारी और कर्मचारी उक्त दिवस में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमन्य पहचान पत्र के साथ उक्त स्थल पर उपस्थित होकर पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कर सकेंगे।
पोस्टल बैलेट पेपर के मतदान के समय निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र में फैसिलिटेशन सेंटर पर स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता को उपस्थित रखेंगे।