महराजगंज : जिले के 11 स्कूलों का अधिग्रहण, ठहरेगी फोर्स, विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए बाहर से फोर्स आनी शुरू हो गई
जागरण संवाददाता, महराजगंज : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए बाहर से फोर्स आनी शुरू हो गई है। बाहर से आ रही फोर्स के ठहरने के लिए जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को 11 स्कूलों का अधिग्रहण किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि सदर कोतवाली थाना अंतर्गत स्थित विजन एकेडमी, धनेवा-धनेई, सेंट जोसेफ स्कूल, विशप एकेडमी, राम रेखा राय गंगा राय विधि महाविद्यालय, कास्मोपोलिटन पब्लिक स्कूल, दुर्गावती देवी इंटर कालेज भिटौली, कोठीभार थाना अंतर्गत सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा, पनियरा थाना अंतर्गत नेताजी सुभाष कृषि सैनिक इंटर कालेज, विनोदनगर, कोल्हुई थाना अंतर्गत इंटर कालेज कोल्हुई, आदर्श इंटर कालेज परसौना व श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत पंडित काशी प्रसाद शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित का अधिग्रहण किया गया है।
इन 11 स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया है कि फोर्स के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था कराएं। विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता 24 घंटे सुनिश्चित कराएं। सभी कमरों व कालेज परिसर में प्रकाश व साफ-सुथरे प्रसाधन कक्ष की व्यवस्था तत्काल करा दें। इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी।