इलाहाबाद : रोशन होंगे 1225 बूथ, निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हो रही पहल, 86 लाख की धनराशि से होगा विद्युतीकरण
जासं, इलाहाबाद : विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के 1225 मतदान बूथ रोशनी से गुलजार होंगे। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्टीमेट के अनुसार 86 लाख से अधिक की धनराशि कोषागार के माध्यम से बिजली विभाग को भेज चुका है। बिजली विभाग अब इसकी तैयारी में जुट गया है।
जिले में कुल 3478 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इसमें 1225 विद्यालय ऐसे हैं जिसमें अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं हो सका है। अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए इन स्कूलों में विद्युतीकरण का कार्य 86.58 लाख की धनराशि से कराया जा रहा है। इस कार्य के पूरा हो जाने पर विद्यालयों में शिक्षण कार्य में भी आसानी होगी।
गौरतलब है कि गंगापार के 720, यमुनापार में 501, शहर और कौड़िहार में 24 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। यह ऐसे विद्यालय हैं जो विद्युतीकरण योजना से वंचित थे। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव व जिला निर्माण समन्वयक अनिल द्विवेदी ने बताया कि अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ने चुनाव के पहले के यह कार्य पूरा कर लेने का आश्वासन दिया है।
🌕 निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हो रही पहल,
🔴 86 लाख की धनराशि से होगा विद्युतीकरण