इलाहाबाद : मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, 127 अनुपस्थित, संपूर्ण मतदान प्रक्रिया से कराया गया अवगत, गैर हाजिर कार्मिकों पर होगी रिपोर्ट
जासं, इलाहाबाद : प्रयाग संगीत समिति में चल रहे प्रशिक्षण के तीसरे दिन फूलपुर और प्रतापपुर विधानसभा के समस्त मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। उन्हें चुनाव से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन भी दिखाया गया। प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहे 127 मतदान कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश जारी हुआ है।
बुधवार को फूलपुर और प्रतापपुर विधानसभा के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय को दो पालियों में ईवीएम और वीवी पैट तथा मतदान प्रक्रिया एवं निर्वाचन से संबंधित सामान्य जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण दयाशंकर पांडेय के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया। मतदान कार्मिकों को उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी गई। मतदान कार्मिकों ने अपनी शंका का समाधान भी किया। पीठासीन अधिकारियों को अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में एसएमएस भेजने के बारे में समस्त जानकारी दिनेश तिवारी ने दी। प्रपत्र भी वितरित किया गया। जिला अर्थ संख्या अधिकारी राजेश कुमार सिंह द्वारा एसएमएस आधारित पोल-डे मानिटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) एवं मतदान के दिन भरने वाले प्रारूप की विधिवत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में 14 पीठासीन अधिकारी, 21 मतदान अधिकारी प्रथम, 59 मतदान अधिकारी द्वितीय, 33 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कार्मिक आंद्रा वामसी ने अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोक इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश जारी किया है। प्रशिक्षण के दौरान सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक विजय कुमार भी उपस्थित रहे।