लखीमपुर खीरी : प्रशिक्षण से गायब कर्मियों पर लटकी तलवार, प्रथम चरण में 145 कर्मचारी प्रशिक्षण में नहीं हुए शामिल, सीडीओ ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
विधानसभा चुनाव 2017 के लिए मतदान केंद्रों पर ड्यूटी के लिए प्रथम चरण में 7004 कर्मचारियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बुलाया गया था, जिसमें 145 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। सीडीओ अमित सिंह बंसल ने ऐसे कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है, जिसके बाद संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।
बता दें कि जिले में 2698 पोलिंग बूथों पर मतदान कराया जाएगा, जिन पर पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी समेत सहायकों की ड्यूटी लगाई जानी है। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम आकाशदीप ने प्रथम चरण में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए 7004 कर्मचारियों को राजापुर मंडी में उपस्थित होने के आदेश दिए थे। इसके बाद 27 से 29 जनवरी तक हुए प्रशिक्षण में 145 कर्मचारियों ने प्रतिभाग नहीं किया और न ही इसकी सूचना सक्षम अधिकारी को दी। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि अब द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के लिए जल्द ही आदेश पत्र निर्गत किए जाएंगे। प्रत्येक बूथ पर सामान्यता पीठासीन अधिकारी समेत चार कर्मी ड्यूटी करेंगे। तो वीबीपैड वाले मतदान केंद्रों पर छह कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है। मतदान के दिन करीब 14032 कर्मचारियों की ड्यूठी लगेगी। उन्होंने बताया कि संख्या घट-बढ़ भी सकती है।
प्रशिक्षण में शामिल न होने वाले कर्मचारियों ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 का उल्लघंन किया है, जिसमें आरोपी कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर कराई जा सकती है। अभी स्पष्टीकरण मांग गया है। जवाब संतोषजनक न होने पर संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
अमित सिंह बंसल, सीडीओ