महराजगंज : बूथों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें, 15 को फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, 16 को महराजगंज व पनियरा जाएंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट
जागरण संवाददाता, महराजगंज: स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की है। इसके लिए नियुक्त सभी अधिकारी रूट चार्ट के अनुसार मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर लें।यह निर्देश जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रशिक्षण में दी। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को फरेंदा, नौतनवा एवं सिसवा क्षेत्र के लिए नियुक्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने बूथ का निरीक्षण करेंगे, 16 को महराजगंज एवं पनियरा क्षेत्र के मजिस्ट्रेट बूथों पर जाएंगे और 17 को रिपोर्ट देंगे। इन दिनों में सभी बीएलओ अपने बूथों पर उपस्थित रहेंगे। बूथों पर मजिस्ट्रेट रूट चार्ट के अनुसार ही जाएं। वहां के मार्ग, भवन फर्श, खिड़की, आने एवं जाने का रास्ता, बिजली, बाउंड्रीवाल, रैंप, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर तथा कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से आस-पास का निरीक्षण करेंगे। 1जंगल क्षेत्र के 98 ऐसे बूथ हैं जहां मोबाइल कनेक्शन की दिक्कत हैं। 179 सिंगल मतदेय स्थलों की वेबका¨स्टग कराई जाएगी, जिसके लिए निकटवर्ती सहज सेवा केंद्र के प्रभारी तैनात होंगे। 130 क्रिटकल बूथ हैं, जहां केंद्रीय कार्यालय के अधिकारी माइक्रो आबजर्वर तैनात किए जाएंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए जिले को 60 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स मिल रही है, जिसे सभी बूथ पर तैनात किया जाएगा। इसके अलावा जिले की फोर्स तैनात रहेगी। 1सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को गृह विभाग द्वारा मजिस्ट्रियल पावर दिया गया है। इसका वे समय पर उपयोग करके शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस समय निर्वाचन आयोग के अधीन कार्यकर रहे हैं, इसलिए पूरी सतर्कता एवं मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं है। 1कार्मिक प्रभारी, सीडीओ रामनेवास ने कहा कि सकुशल मतदान कराने में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोलन मजिस्ट्रेट तथा पीठासीन अधिकारी की महत्वपूर्ण होती है तथा आयोग द्वारा इन्हें पर्याप्त शक्तियां भी दी गई है। समय पर इसका उपयोग करके अपने दायित्वों का निर्वहन करें। एडीएम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरपी कश्यप ने बताया कि इस निर्वाचन में आयोग ने मतदान के पूर्व एवं मतदान के दिन एसएमएस के द्वारा सूचना भेजने का प्रारूप दिया है। इसमें समयबद्धता का ध्यान रखें। अर्थ एवं संख्याधिकारी दीपक पांडेय ने सभी को मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी। मतदान शुरू करने से पूर्व 50 मत का माकपोल कराना अनिवार्य है। परियोजना निदेशक आरएम उपाध्याय ने कहा कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को 25 फरवरी के बाद अपने मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। में उपस्थित अधिकारी ’ जागरणजोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की को संबोधित करते जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह।’>>179 सिंगल मतदेय स्थलों की कराई जाएगी वेबका¨स्टग 1’>>चुनाव के लिए जिले को मिली 60 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स1’>>मतदान शुरू करने से पूर्व 50 मत का माकपोल कराना अनिवार्य1’>>जंगल क्षेत्र में 98 बूथों पर मोबाइल कनेक्शन की दिक्कत