लखीमपुर खीरी : 153 परीक्षा केन्द्रों पर 16 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं, तैयारी तेज
लखीमपुर-खीरी। चुनाव निपटते ही शिक्षा विभाग अब बोर्ड परीक्षा मोड पर आ गया है। 16 मार्च से होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बार परीक्षा के लिए जिले में 153 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्वक नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सात जोन में पूरे जिले को बांटा गया है। सात सचल दस्ता भी बनाए गए हैं।
डीआईओएस डॉ. ओपी गुप्ता ने केन्द्र व्यवस्थापकों को सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।विधानसभा चुनाव के कारण इस बार बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हो रही हैं। पहले परीक्षाएं फरवरी महीने में ही शुरू होनी थी लेकिन चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद डेट आगे बढ़ाई गई। बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में इस बार कुल 153 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। डीआईओएस डॉ. ओपी गुप्ता ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां तेज से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र व्यवस्थापकों को सभी परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाएं मुकम्मल करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। शांतिपूर्वक नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी।
डीआईओएस ने बताया कि संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गेटों पर तलाशी के बाद ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र के अन्दर जाने दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर छापामारी के लिए सात सचल दस्तों की टीम बनाई गई है। इसमें डायट प्राचार्य के नेतृत्व में भी एक दस्ता बनाया गया है। पूरे जिले को सात जोन में बांटा गया है। डीआईओएस ने बताया कि इस बार हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए आठ नए परीक्षा केन्द्र भी बनाए गए हैं। परीक्षाएं सुबह साढ़े सात बजे से होंगी। परीक्षा कार्यक्रम जारी हो चुका है।