चुनाव ड्यूटी न करने वाले 156 कर्मियों का वेतन रोका
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: चुनाव ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले 156 कार्मिक लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 136 के तहत मुकदमे की कार्रवाई से बच गए है। मुख्य विकास अधिकारी ने इनका फरवरी माह का वेतन रोकते हुए विभागाध्यक्ष के माध्यम से स्पष्टीकरण तलब किया है। सीडीओ ने यह भी साफ किया है कि बिना स्पष्टीकरण के इन कर्मचारियों को फरवरी माह का वेतन नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि जिले में 23 फरवरी को जिले के 1918 बूथों में मतदान हुआ था। मतदान कराने के लिए 22 फरवरी को विज्ञान भवन से पो¨लग पार्टियों की रवानगी डीएम व सीडीओ के नेतृत्व में की गयी थी। 156 कार्मिक ऐसे पाए गए थे जिनकी ड्यूटी बूथवार लग गयी थी, बावजूद यह चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना होने के लिए विज्ञान भवन नहीं पहुंचे। ऐसे कर्मचारियों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्व में इनके खिलाफ मुकदमा लिखाने की घोषणा की थी, लेकिन सोमवार को सीडीओ सी. इंदुमती ने इनकी लापरवाही के लिए एक माह का वेतन रोकने की कार्रवाई तय कर दी।