बरेली : बच्चों ने शिक्षकों से 15 फरवरी को मतदान का लिया प्रॉमिस
बरेली : इलेक्टाइन वीक में शनिवार का दिन प्रॉमिस डे के रूप में मनाया गया। जीआरएम स्कूल में बच्चों ने शिक्षकों से 15 फरवरी को मतदान करने का वादा लिया। शिक्षकों ने भी बच्चों से अभिभावकों को वोट के लिए प्रेरित करने की बात कही।
बरेली में 15 फरवरी को चुनाव है। हर तरफ ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रयास किया जा रहा है। हिन्दुस्तान का ‘आओ राजनीति करें अभियान इसमें सबसे अहम भूमिका निभा रहा है। शनिवार को जीआरएम के छात्रों ने प्रॉमिस डे को भी चुनाव से जोड़ते हुए मनाया। बच्चों ने अपने शिक्षकों से चुनाव में मतदान करने का वादा लिया। शिक्षक भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन लोगों ने भी बच्चों से एक प्रॉमिस लिया। प्रॉमिस इस बात का कि वो अपने माता-पिता से यह वादा लें कि 15 फरवरी को मतदान जरूर करेंग ।
शिक्षक रजनीश त्रिवेदी ने कहा कि हम शिक्षक इस बात का वादा करते हैं कि 15 फरवरी को वोट जरूर डालेंगे। शिक्षिका शोभा अरोड़ा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि वोटिंग से ही लोकतंत्र की अच्छी तस्वीर बन सकती है। इसलिए सबको वोट करना चाहिए। शिक्षिका दिव्या बंसल ने कहा कि हमने बच्चों से वादा किया है कि 15 फरवरी को चुनाव में वोट की चोट जरूर होगी। शिक्षिका फरहा भसीन ने कहा कि कम-से-कम 90 फीसदी मतदान तो होना ही चाहिए। तभी एक अच्छी सरकार बन पाएगी।