देवरिया : सुप्रीम कोर्ट से मिलेगा शिक्षकों को न्याय, शिक्षकों के 16 वर्षों की तपस्या बेकार नहीं जाएगी
जागरण संवाददाता, देवरिया : उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ सदर ब्लाक की बैठक कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को हुई। संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रदेश के समायोजित शिक्षकों को जरूर न्याय मिलेगा। समायोजित शिक्षक प्राथमिक शिक्षा की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि पूरी शक्ति व सामथ्र्य के साथ प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करने में लगे हैं। समायोजित शिक्षकों का पक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रखेंगे। सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है। शिक्षकों के 16 वर्षों की तपस्या बेकार नहीं जाएगी। संगठन के प्रदेश मंत्री विद्यानिवास यादव ने कहा कि जनपद के सभी समायोजित शिक्षक पूर्व की भांति हर संघर्ष में अपना योगदान दें। संगठन को मजबूत बनाने में कही से भी पीछे न रहें। जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षक समाज की दशा व दिशा बदलने का काम करता है। सदर ब्लाक अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव ने कहा कि 186 समायोजित शिक्षक सहयोग करें। इस लड़ाई को हम सभी को मिल कर लड़ना है।
यहां मुख्य रूप से संतोष विश्वकर्मा, ईशू अली, वासुदेव, इंद्रभूषण तिवारी, राजेश कुमार, मनोज गुप्ता, कौशल कुमार यादव, शैल कुमारी, अनिता मिश्र, मेयांती देवी, सर्पनाथ गोंड, पूनम देवी, नमित कुमार, साधना, माया, विश्वकर्मा, सविता, धनंजय वर्मा, शिवकुमार यादव, माया विश्वकर्मा, सविता, धनंजय वर्मा, शिव कुमार यादव, सत्यजीत शर्मा, प्रतिमा दुबे मौजूद रहे। अध्यक्षता संघ के महामंत्री विशुनदेव प्रसाद ने की।