169 शिक्षकों को नहीं मिला बीमा क्लेम
गोंडा: बेसिक शिक्षा विभाग से वर्ष 2015 में सेवानिवृत्त हुए 169 अध्यापकों को अभी तक बीमा क्लेम नहीं दिया गया है। इसके लिए शिक्षक वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। शिक्षक संघ भी नाराजगी जता रहा है। वहीं जिम्मेदार एलआइसी के अधिकारियों को पत्र भेजकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं।
शिक्षा विभाग में 60 वर्ष शिक्षण कार्य करके रिटायर हुए शिक्षक क्लेम के लिए परेशान है। विभाग ने वर्ष 2016 में सेवानिवृत्त हुए अध्यापकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों का बीमा क्लेम दिला दिया है लेकिन उससे एक साल पहले के शिक्षकों को बीमा क्लेम नहीं मिल रहा है। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक रईस अहमद कहते हैं कि भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक इलाहाबाद को पत्र भेजा गया है लेकिन वहां से किसी प्रकार जबाव नहीं दिया जा रहा है। जिससे भुगतान नहीं हो पा रहा है। वहीं अध्यापकों के बार-बार दौड़ाने को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ नाराजगी जाहिर कर रहा है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहा है। जिससे अध्यापकों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
अफसर नहीं दे रहे ध्यान
- बीमा क्लेम न मिलने को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विनय तिवारी का कहते हैं कि वर्ष 2015 को अध्यापकों को बीमा क्लेम के लिए दौड़ाया जा रहा है। इसके लिए जिले में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करके कार्रवाई की मांग की जाएगी।
बोले जिम्मेदार
- बीएसए अजय कुमार ¨सह का कहना है कि शिक्षकों को बीमा क्लेम नहीं मिला है। इसको लेकर पूरी गंभीरता से काम हो रहा है। एलआइसी के अधिकारी क्लेम संबंधी पत्रों का जबाव नहीं दे रहे हैं। इसके लिए सचिव को पत्र भेजकर समस्या से अवगत कराया जाएगा।