चन्दौसी : परिषदीय स्कूलों की किताबों की होगी जांच, 16 फरवरी तक जमा होगा किताबों का एक-एक सेट, जिला सत्यापन समिति से किताबों का कराना होगा सत्यापन
जागरण संवाददाता, चन्दौसी : परिषदीय विद्यालयों में निश्शुल्क वितरित होने वाली किताबों की जांच कराई जाएगी। प्रत्येक कक्षा का एक-एक कोर्स जिला सत्यापन समिति द्वारा सत्यापित कराया जाएगा। इसके बाद उन सभी किताबों को लखनऊ में पाठ्य पुस्तक अधिकारी के कार्यालय में भिजवाया जाएगा।
परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाई के लिए निश्शुल्क किताबें दी जाती हैं। इन किताबों की छपाई से लेकर वितरित होने तक की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होती है। किताबों की छपाई के विवाद के चलते अप्रैल 2016 में शुरू हुए शिक्षासत्र में बच्चों को समय से किताबे नहीं मिल पाईं थीं। शिक्षा सत्र अप्रैल से शुरू हो गया था तथा किताबें सितंबर में वितरित की गईं थीं। किताबों को जिला सत्यापन समिति की देखरेख में वितरित कराया गया था। शासन ने वितरित की गईं किताबों की जांच फिर से किए जाने के जारी किए गए हैं। बेसिक शिक्षाधिकारियों को जारी किए गए ों में पाठ्य पुस्तक अधिकारी, लखनऊ अमरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक कक्षा की किताबों का एक-एक सेट जिला सत्यापन समिति से सत्यापित कराकर बेसिक शिक्षाधिकारी लखनऊ में पाठ्य पुस्तक अधिकारी के कार्यालय में 16 फरवरी तक जमा करवाएंगे।’
🔴 16 फरवरी तक जमा होगा किताबों का एक-एक सेट
🌑 जिला सत्यापन समिति से किताबों का कराना होगा सत्यापन