इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भले ही 16 मार्च से शुरू हो रही हो, लेकिन कोर्स पूरा करने के लिए डीआईओएस का निर्देश
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भले ही 16 मार्च से शुरू हो रही हो, लेकिन अभी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का कोर्स अभी अधूरा है। अभी तक महज 70 प्रतिशत कोर्स ही पूरा हो सका है। इसे गंभीरता से लेते हुए डीआइओएस ने प्रधानाचार्यो को जल्द से जल्द कोर्स पूरा कराने का निर्देश दिया है। जांच के लिए टीम भी गठित कर दी गई है। दरअसल, अप्रैल माह में शुरू हुए शिक्षण सत्र में पाठयक्रम पूरा होने का शैक्षिक कैलेंडर जारी हुआ था। बावजूद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का कोर्स अभी अधूरा है।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को शुरू होने में 27 दिन शेष बचे हैं। हालांकि प्रिंसिपलों का तर्क है कि बीच में छुट्टियां अधिक पड़ जाने के कारण कोर्स पूरा नहीं हो सका। कोर्स पूरा कराने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा रही है। तीस प्रतिशत कोर्स अधूरा है। जल्द ही पूरा हो जाएगा। डीआईओएस कोमल यादव ने बताया कि कोर्स पूरा कराने के लिए शासकीय, अशासकीय व वित्त विहीन स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कोर्स पूरा हुआ कि नहीं इसकी जांच के लिए छह सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। वह कोर्स पूरा होने की पड़ताल करेगी।