बलरामपुर : मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में 18 कर्मी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी राम विशाल मिश्र ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। प्रशिक्षण के पहले दिन दोनों पालियों 1752 मतदान कार्मिकों को भाग लेना था। इसमें पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में मॉकपोल, मतदान के दौरान बरतने वाली सावधानियों के साथ अन्य जानकारियां दी गई। ईवीएम के संचालन की बारीकियां भी बताई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कर्मिकों को पूरी निष्ठा से निष्पक्ष मतदान कराने की हिदायत दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रेक्षकों ने भी निरीक्षण किया। प्रभारी अधिकारी वीके श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम पॉली में 219 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण में भाग लेना था। इसमें मतदान अधिकारी द्वितीय छह और तृतीय दो लोग अनुपस्थित रहे। दूसरी पॉली में पीठासीन अधिकारी एक, मतदान अधिकारी प्रथम तीन, द्वितीय चार और तृतीय दो प्रशिक्षण मे भाग लेने नहीं आए। प्रभारी मतदान कार्मिक, सीडीओ रवीश गुप्त ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है। प्रशिक्षण नगर के एमपीपी इंटर कॉलेज में चल रहा है। 21 फरवरी को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
-----------------
-334 कर्मियों ने किया मतदान
बलरामपुर : चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों ने सोमवार को नगर के एमपीपी इंटर कॉलेज में मतदान किया। पहले दिन चारों विधानसभा में 334 मतदाताओं ने मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी राम विशाल मिश्र ने बताया कि विधानसभा तुलसीपुर में 34, गैंसड़ी में 84, उतरौला में 131 और बलरामपुर (सुरक्षित) में 84 मतदान कार्मिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के पश्चात चारों निर्वाचन अधिकारियों ने मत सील करके कोषागार के डबल लॉक में सुरक्षित रखा गया है। सभी मत 11 मार्च को मतदान के दिन गिनती में शामिल किए जाएंगे। मतदान के दौरान निर्वाचन अधिकारी विधानसभा बलरामपुर जेबी सिंह, उतरौला राम विलास, तुलसीपुर एसके त्रिपाठी और गैंसड़ी के किशोर गुप्त मौजूद रहे।