बेसिक स्कूलों में 18 मार्च से शुरू होंगी वार्षिक परीक्षाएं
जागरण संवाददाता, बरेली : जिले में संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में परीक्षाएं 18 मार्च से शुरू होंगी। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने से परीक्षा संपन्न कराने तक का कार्यक्रम बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बीएसए को भेज दिया है।
सचिव स्तर से भेजी गई सूचनाओं के अनुक्रम में जिला स्तर से ब्लॉक, संकुल एवं विद्यालय स्तर पर समय सारिणी एवं निर्देशों की जानकारी दो मार्च को भेजी जाएगी। तीन मार्च से प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे, जिन्हें 13 मार्च तक सील्ड पैकेट में डायट प्राचार्य को भेजे जाएंगे। परीक्षा से तीन दिन पूर्व प्रश्न पत्रों के पैकेट खंड शिक्षा अधिकारियों और दो दिन पहले संकुल विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिए जाएंगे। संकुल प्रधानाध्यापक परीक्षा वाले दिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करायेंगे। परीक्षा 18 से 21 मार्च तक होगी। 24 से 28 मार्च तक मूल्यांकन, 28 एवं 29 को परीक्षाफल तैयार करना और 30 मार्च को परीक्षाफल की घोषणा की जाएगी। वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।