महराजगंज : नासिक रवाना हुए नवोदय विद्यालय के 20 खिलाड़ी
जागरण संवाददाता, महराजगंज: नासिक में 14 से 17 फरवरी तक स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया की अंडर 14 व अंडर 19 वर्ग की बैडिमंटन प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें नवोदय समिति की 20 सदस्यीय टीम अपनी प्रतिभा दिखाएगी। इसके लिए समिति के खिलाड़ी शनिवार को रवाना हो गए।
अंडर 14 आयु वर्ग के बालक वर्ग की प्रतियोगिता के लिए कौशल, वंश, मनीष, रोशन व असिल का तथा बालिका वर्ग के लिए प्रतीक्षा, काव्या, गोपिका, खुशबू व भूमिका का चयन हुआ है। इसी प्रकार अंडर 19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रानादित्य, अर¨वद, वीरेन्द्र, देवाशीष व पवन तथा बालिका वर्ग में सुकन्या, सिवाई, सोनल, वैशाली तथा रचना अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई टीम बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नवोदय विद्यालय समिति के खिलाड़ी टीम मैनेजर एचके सिंह व सरिता हिल्टन तथा कोच आशीष जायसवाल के साथ शनिवार को रवाना हो गई है।
प्रधानाचार्य जनार्दन उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य एसयू खान सहित अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्थापना दिवस व पुरस्कार वितरण समारोह आज: स्कालर्स एकेडमी आनंदनगर में रविवार को विद्यालय का आठवां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।