महराजगंज : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के प्रथम प्रशिक्षण सात, आठ व नौ फरवरी के प्रशिक्षण में अनुपस्थित 12 कर्मचारियों से स्पष्टीकरण
महराजगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के प्रथम प्रशिक्षण सात, आठ व नौ फरवरी में बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी रामनेवास ने 12 कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करते हुए 16 फरवरी को 12 बजे तक विकास भवन सभागार में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में मदन मोहन आजाद प्रधानाध्यापक अध्यापक, कमलेश कुमार प्रधानाध्यापक पूर्व मावि. घुघली, विनोद कुमार सहायक अध्यापक डा. राममनोहर लोहिया लवि. अवधनगर गजरही, रमेश कुमार द्विवेदी प्रधानाध्यापक, राजकुमार वर्मा यादव सअ. प्राथमिक विद्यालय मंगलपुर, विजय प्रताप सिंह सअ. प्रावि चमैनिहा उर्फ भडहर, विजय नारायण सअ. प्रावि. चमैनिहा, राकेश कुमार सिंह सअ. प्रावि. मगरभोली, सुबाषचंद्र सहायक अध्यापक प्रावि. शिकारपुर अनुपस्थित रहे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त कर्मचारी को उपस्थित होने के लिए सूचित करें तथा उनके अनुपस्थिति के संबंध मे स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी आख्या प्रस्तुत करें।