मुरादाबाद : विधानसभा चुनाव 2017 के कारण पंद्रह फरवरी को रहेगा सार्वजनिक अवकाश
मुरादाबाद। विधानसभा चुनाव 2017 के अंतर्गत मुरादाबाद जिले में पंद्रह फरवरी को मदतान होगा। मतदान की तिथि को वोट डालने की सुविधा के उद्देश्य से सामान्य प्रशासन अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन ने सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। यह जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि जिले के कोषागार और उप कोषागार भी पंद्रह फरवरी को बंद रहेंगे। पोलिंग पार्टियों का रेंडमाइजेशन किया गया मुरादाबाद। एनआईसी में पोलिंग पार्टियों का रेंडमाइजेशन राजनीतिक दलों के सामने किया गया। कांठ, ठाकुरद्वारा, कुंदरकी, बिलारी विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों का रेंडमाइजेशन हो गया है। इस मौके पर जिलाधिकारी व सभी प्रेक्षक मौजूद रहे। चार फरवरी में मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद शहर का रेंडमाइजेशन राजनीतिक दलों, प्रेक्षकों की मौजूदगी में दोपहर बारह बजे से किया जाएगा। इसी दिन सभी प्रत्याशियों की बैठक पे्रक्षक की मौजूदगी में दोपहर बारह बजे से होगी। इस बैठक में प्रेक्षक गणों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी भाग लेंगे।