मथुरा : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 की मतगणना कार्य करने वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण फरवरी माह के आखिरी सप्ताह में प्रारंभ
मथुरा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 की मतगणना कार्य करने वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण फरवरी माह के आखिरी सप्ताह में प्रारंभ होगा। मतगणना कार्य में करीब 700 कर्मचारी लगेंगे। मंडी समिति परिसर में मतगणना कार्य किया जाएगा।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पांडाल बनाए गए हैं। प्रत्येक पांडाल में 30-30 कर्मचारी ईवीएम से गणना कार्य के लिए लगेंगे। शेष कर्मचारी उनके सहयोग में दस प्रतिशत की संख्या में रिजर्व रहेंगे। इसके अलावा अन्य कार्य करने के लिए अलग से कर्मचारी रहेंगे। इनकी संख्या तकरीबन 700 होगी। चुनाव की मतगणना कार्य के लिए बीएसए कालेज में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सोमवार को एडीएम कानून-व्यवस्था रमेशचंद्र ने मंडी समिति परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।