एटा : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को हुआ मंथन, सर्वोच्च न्यायालय में 22 फरवरी को होने वाली निर्णायक सुनवाई के लिए प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने पूरी ताकत लगा दी
जागरण संवाददाता, एटा: सर्वोच्च न्यायालय में 22 फरवरी को होने वाली निर्णायक सुनवाई के लिए प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने पूरी ताकत लगा दी है। रविवार को हुई बैठक में संघ पदाधिकारियों ने तैयारियों का मंथन किया।
सुभाषचंद्र बोस प्राथमिक विद्यालय में हुई बैठक में बोलते हुए मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि इस निर्णायक सुनवाई में संघ का पक्ष पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदंबरम, सुप्रीम कोर्ट बार के अध्यक्ष रूपेंद्र ¨सह सूरी, पराग त्रिपाठी, अमित सिब्बल, मनोज प्रसाद, अजय श्रीवास्तव आदि दस नामचीन अधिवक्ताओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष मनोज यादव, महामंत्री हरिओम प्रजापति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मौ. इशाक, कोषाध्यक्ष सुनील चौहान, उपाध्यक्ष विजय प्रताप ¨सह शाक्य ने सदस्यों को तैयारियों के लिए एकत्रित न्यायिक निर्णयों की जानकारी दी तथा मजबूती से हक की आवाज उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मनीषा यादव, नीरज ¨सह, अवधेश कुमारी, अनिल यादव, पूरन ¨सह, सुशील पचौरी, एसके राजपूत, ओमेंद्र कुशवाह, श्रीवती देवी, रामकुमारी, पुष्पेंद्र कुमार, लोकेंद्र कुमार, विजय तिवारी आदि मौजूद थे।
मिरहची : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक बीआरसी केंद्र पर आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित समायोजित और असमायोजित शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई में अब निश्चित रूप से हमारी ही विजय होगी, इसमें कोई संशय नहीं है। बैठक में कृपाल ¨सह, दर्शन ¨सह, फुलवारी ¨सह, सुभाष यादव, कमलेश यादव, राष्ट्रदीप पचौरी, रामबहादुर वर्मा, सोरन ¨सह यादव, शैलेष शर्मा, विपिन राघव, महिला प्रकोष्ठ की आशा यादव, विमल कुमार, ममता कुमारी, नीलम, घनश्याम सहित तमाम समायोजित व असमायोजित शिक्षक उपस्थित रहे।