महराजगंज : अनुपस्थित 23 कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा, तीन दिनों से अनुपस्थित कर्मियों का प्रशिक्षण सदर में आज
महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के द्वितीय प्रशिक्षण में 25, 26 व 27 को अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए एक और अवसर दिया गया है।
इन कर्मियों का प्रशिक्षण 28 फरवरी को सदर तहसील सभागार में सुबह 9:30 से होगा। यह जानकारी नोडल अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होने पर संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में चल रहे प्रशिक्षण के तीसरे दिन 23 कर्मियों के अनुपस्थित होने पर मुख्य विकास अधिकारी, नोडल अधिकारी कार्मिक रामनेवास ने स्पष्टीकरण तलब करते हुए मंगलवार को प्रशिक्षण में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है।
नोडल अधिकारी कार्मिक ने बताया कि उषा यादव, राम प्रसाद, शकुंतला त्रिपाठी, सुधा यादव, राकेश कुमार, गीता चौधरी, जयश्री, विजय कुमार यादव, सुग्रीव, पूनम गुप्ता, रमाशंकर, सुनील कुमार शुक्ल, रमन श्रीवास्तव, राकेश कुमार, बलराम सिंह, रामअवध यादव, प्रेमशीला, चंद्रशेखर मल्ल, शिवनाथ प्रसाद, अनिल कुमार पटेल, वलवंत पटेल, रणजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार पटेल आदि अनुपस्थित रहे। इस संबंध में नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्माण खंड, प्रांतीय खंड, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप, जिला पंचायत राज अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी को पत्र भेजा है। नोडल अधिकारी ने कहा कि अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए मंगलवार को प्रशिक्षण में उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
1001 मतदान कार्मिकों ने किया मतदान
महराजगंज: कालेज में सोमवार को 1001 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल मत के जरिये मतदान किया। फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से 214, नौतनवा से 205, सिसवा से 179, महराजगंज से 314 तथा पनियरा से 89 कार्मिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।