उन्नाव : चुनाव आयोग पिछले चार माह से बूथ बनाए गए 2303 प्राथमिक स्कूलों को बिजली, पानी, शौचालय, रैंप जैसी सुविधाओं से दुरुस्त करने का निर्र्देश दे रहा, 147 बूथों में बिजली नहीं और बीएसए को पता नहीं
अमर उजाला ब्यूरो, उन्नाव । चुनाव आयोग पिछले चार माह से बूथ बनाए गए 2303 प्राथमिक स्कूलों को बिजली, पानी, शौचालय, रैंप जैसी सुविधाओं से दुरुस्त करने का निर्र्देश दे रहा है। आयोग की गाइड लाइन बताकर अफसर भागदौड़ तो खूब कर रहे हैं, मगर 147 बूथों पर अभी तक बिजली कनेक्शन तक नहीं हो सका है। यही नहीं व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे बीएसए को तो पता ही नहीं कि कितने बूथों पर बिजली कनेक्शन की समस्या है। जबकि सीडीओ ने सोमवार की शाम बैठक कर बिजली विहीन बूथों पर सोलर लाइट सिस्टम लगवाने का निर्देश डीपीआरओ को दिए हैं।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जिला प्रशासन तीन महीने पहले से जुटा है। जबकि हकीकत यह है कि जिले के कई बूथों में समस्याओं का अंबार अभी भी बरकरार है। कहीं दिव्यांगों के लिए बनी रैंप क्षतिग्रस्त है तो कहीं चहारदीवारी के अलावा खिड़कियों के पल्ले तक गायब हैं। पोलिंग बूथों का यह हाल तब है जब अक्तूबर माह से चुनाव आयोग व डीएम अधिकारियों से लगातार बूथ की खामियां दुरुस्त कराने के निर्देश दे रहे हैं।
बीएसए दीवान सिंह यादव समेत शिक्षक बूथ तैयार होने का दावा करते थक नहीं रहे। मंगलवार को बीएसए से जानकारी की गई कि जिले में कितने बूथ ऐसे हैं, जहां बिजली कनेक्शन नहीं है। इस पर बीएसए का जवाब था कि मुझे पता नहीं है। अन्य सुविधाओं पर बोले सब कुछ दुरुस्त किया जा चुका है। विभागीय सूत्रों की मानें तो सोमवार देर शाम सीडीओ संजीव सिंह ने बीएसए, बीईओ व बिजली विभाग अधिशाषी अभियंता को तलब कर बूथों की समीक्षा बैठक की। सीडीओ ने लापरवाही पर जिम्मेदारों को दो से तीन दिन में सभी खामियों को दूर कर लेने का अल्टीमेटम दिया। इसके अलावा बिजली कनेक्शन न हो पाने वाले बूथों पर सोलर लाइट सिस्टम लगवाने के निर्देश दिए हैं।