महराजगंज : पीठासीन अधिकारियों व मतदान कर्मचारियों को 25 से 27 फरवरी तक हाईटेक प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई जाएगी
जागरण संवाददाता, महराजगंज : पीठासीन अधिकारियों व मतदान कर्मचारियों को हाईटेक प्रशिक्षण की व्यवस्था कराई जाएगी। जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में 25 से 27 फरवरी तक लैपटाप से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह जानकारी चुनाव तैयारी बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान मार्ग निर्देशिका उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण के बाद चुनाव कार्य से संबंधित 20 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। इसलिए प्रशिक्षण में मिलने वाली हर जानकारी को नोट जरूर करें। चुनाव से संबंधित जानकारी को कैसे एसएमएस करें इसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा। कर्मचारियों के मतदान के लिए अलग से व्यवस्था कराई जाएगी जिससे चुनाव में तैनात कर्मचारी भी मताधिकार का प्रयोग कर सकें। चुनाव में इस वर्ष 1484 महिला कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। महिला कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए महिला प्रशिक्षक की तैनाती की गई है। प्रशिक्षण के दौरान वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था पीजी कालेज के पीछे कराई गई है। सभी कर्मचारी व अधिकारी पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को खड़ा करें। मुख्य विकास अधिकारी रामनेवास, अपर सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद, उप कृषि निदेशक एस.एन.सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीपक पांडेय समेत निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
🔴 प्रशिक्षण के बाद कर्मचारियों को हल करने होंगे 20 प्रश्न
🌕 चुनाव में 1484 महिला कर्मचारियों की तैनाती