महराजगंज : जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने पहले दिन प्रशिक्षण में अनुपस्थित कुल 26 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने पहले दिन प्रशिक्षण में अनुपस्थित कुल 26 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं में भी मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।1 जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में आयोजित प्रशिक्षण का उन्होंने निरीक्षण किया। विधान सभा क्षेत्रवार बनाए गए मतदान कंपार्टमेंट को भी देखा तथा निर्देश दिया कि अधिकाधिक कर्मचारियों का मतदान कराएं। प्रशिक्षण में बताई गई बातों को ध्यान से सुनें और समङों, जिससे मतदान के दिन कोई परेशानी न हो।1इस दौरान सीडीओ कार्मिक प्रभारी रामनेवास, जिला विकास अधिकारी राधेश्याम, उप निदेशक कृषि एचएन सिंह, दीपक पांडेय, अजय यादव, डा. अवधेश यादव, कौशलानंद, जगदीश शुक्ला, गायत्री सिंह आदि उपस्थित रहे।
दितीय प्रशिक्षण में नहीं आए 23 कर्मचारी: महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजएट कालेज में आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान 23 कर्मियों के अनुपस्थित होने पर मुख्य विकास अधिकारी, नोडल अधिकारी कार्मिक रामनेवास ने स्पष्टीकरण तलब करते हुए 27 फरवरी को प्रशिक्षण में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है। नोडल अधिकारी कार्मिक ने बताया कि राजेंद्र वर्मा, रीना श्रीवास्तव, भव्या मिश्र, ब्रम्हानंद, वीणा वादिनी, अहसानुल्लाह, अनिता पटेल, अभिषेक कुमार, संगीता वर्मा, रश्मि रानी, उदयभान, त्रिलोकी प्रसाद, राजेंद्र प्रताप सिंह, अर¨वद कुमार, अजय कुमार गुप्ता, संजू यादव, दिलीप कुमार, अंचल सिंह, विनीता नायक, महेंद्र प्रसाद, अंकित ओझा, श्रीराम आदि अनुपस्थित रहे।
इस संबंध में नोडल अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी सिंचाई खंड प्रथम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता नलकूप, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, जिला लेखा परीक्षक अधिकारी पत्र भेजा है। नोडल अधिकारी ने कहा कि अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए 27 को प्रशिक्षण में प्रतिभाग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होने पर मुकदमा दर्ज कराई जाए।11068 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल मत के जरिये डाले वोट: महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में प्रशिक्षण के दौरान आज 1068 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल मत से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नोडल अधिकारी कौशलानंद ने बताया कि फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से 238, नौतनवा से 263, सिसवा से 181, महराजगंज से 215 तथा पनियरा से 171 पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों ने मतदान किया।
वाहन पार्किंग स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण: महराजगंज : जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने पोलिंग पार्टियों के वाहनों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल का रविवार को निरीक्षण किया। पार्किंग स्थल की सफाई न कराने पर असंतोष जताया। 1डीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टी स्थल व वाहन पार्किंग स्थल की साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं।1 निरीक्षण के समय डीएम के साथ सीडीओ राम नेवास, एडीएम आर. पी. कश्यप, एआरटीओ एसपी श्रीवास्तव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।कर्मचारियों से पूछताछ करते डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह ’ जागरण’>>अधिकाधिक कर्मचारियों का कराएं मतदान 1’ बनाए गए मतदान कंपार्टमेंट को भी डीएम ने देखा