कुशीनगर : परीक्षा में रह गए महज 27 दिन, 16 मार्च से होंगी यूपी बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं
जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: 16 मार्च से शुरू हो रही माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में महज 27 दिन रह गए हैं। सुनहरे करियर की आस में दिन-रात एक कर चुके परीक्षार्थियों की तैयारी में चुनावी शोर बाधक बनने लगा है। चुनावी रंग में रंगा नगरीय व गंवई माहौल परीक्षार्थियों के लिए माकूल नहीं साबित हो पा रहा। पडरौना, खड्डा, कसया, हाटा, तमकुहीराज व कप्तानगंज तहसील के सात विधानसभा क्षेत्रों में चार मार्च को मतदान होगा। चुनाव प्रचार व जनसंपर्क में आई तेजी से परीक्षार्थियों की तैयारी प्रभावित होने लगी है।
क्या कहते हैं परीक्षार्थी: यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट गणित वर्ग के परीक्षार्थी रत्नेश सिंह कहते हैं परीक्षा में अब 27 दिन रह गए हैं। तैयारी में कोई चूक न हो इसलिए समय का खास ख्याल रखा जा रहा है। घरेलू शादी-विवाह को छोड़ दूसरे ऐसे आयोजनों से परहेज किया जा रहा है। हर पल कीमती होने से समय की बचत कर रिवीजन किया जा रहा है। कहते हैं कि चुनाव प्रचार व जनसंपर्क तेज होने से एकाग्रता भंग हो रही है।
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट गणित वर्ग के परीक्षार्थी कमलेश कहते हैं कि करियर की राह में 12 वीं की परीक्षा रीढ़ की हड्डी है। इसमें चूक हुई तो जीवन भर पछताना पड़ेगा। इसका ख्याल कर तैयारी को अमली जामा पहनाया जा रहा है। गणित के हर सूत्रों पर आधारित सवालों को साल्व करना, सूत्रों को कंठस्थ करना, फामरूलों को रट्टा मारना, लिख कर प्रैक्टिस करना दिनचर्या में शामिल है। कहा कि चुनावी शोर में तैयारी पर प्रभाव पड़ने लगा है।
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट जीव विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थी अजय कहते हैं चित्रों के माध्यम से सवालों को परिभाषित करने पर अच्छा स्कोर होता है। इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसकी प्रेक्टिस की जा रही है। पाठ्यक्रम का कोई एंगिल न बच जाए इसका खास ख्याल किया जा रहा है। कहा कि टिपिकल सवालों को अलग श्रेणी में रखकर रिवीजन पर जोर दिया जा रहा है।
यूपी बोर्ड के 12 वीं कला वर्ग की रचना ने कहा कि कोटेशन व परिभाषाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। महत्वपूर्ण कोटेशनों की सूची बनाकर दिन में एक बार रिवीजन किया जा रहा है। साथ ही लेखन में अधिक से अधिक रफ वर्क किया जा रहा है ताकि सवालों को निर्धारित समय के अंदर लिखकर पूरा किया जा सके।
यूपी बोर्ड के 10 वीं की आस्था ने कहा कि परीक्षा में महज 27 दिन रह गए हैं। का कोई अनुभव न होने व पहली बार शामिल होने को लेकर तमाम तरह की आशंका सता रही है। इस बार परीक्षा का पैटर्न क्या होगा, कहीं कुछ उल्टा सीधा पूछ दिया तो सवाल का जवाब कैसे दिया जाएगा? चिंता बढ़ने लगी है।
🔴 चुनावी शोर में प्रभावित होने लगी परीक्षा की तैयारी, बढ़ी चिंता
🌕 शादी-विवाह को छोड़ छात्र दूसरे आयोजनों से कर रहे परहेज